Abua Awas Yojna Form | अबुआ आवास योजना आवेदन

Abua Awas Yojna Form pdf download, अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?, अबुआ आवास आवेदन फॉर्म, कितनी राशि मिलेगी, कितना होगा आवास का क्षेत्रफल, कौन होंगे पात्र लाभुक, किसे नहीं मिलेगा अबुआ आवास……

झारखण्ड सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब एवं कच्चे घरों वाले परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का घर देने की घोषणा की है। लगभग 16 लाख प्रधानमंत्री आवास और 50 हज़ार अम्बेदकर आवास देने के बाद भी जो परिवार अभी भी आवास के लाभ से वंचित रह गए हैं उन्हें राज्य की सरकार ये सौगात देने जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अम्बेदकर आवास योजना के तहत जहां सिर्फ 2 कमरों का घर दिया जाता है वहीं इस योजना के अंतर्गत 3 कमरों के साथ रसोईघर एवं शौचालय भी दिया जायेगा।

अबुआ आवास योजना के क्रियान्वयन के लिए झारखण्ड सरकार एक नया पोर्टल तैयार कर रही है। इसी पोर्टल पर इस योजना के तहत सारे कार्य किये जायेंगे।

Contents

अबुआ आवास का क्षेत्रफल कितना होगा ?

अबुआ आवास योजना के तहत 3 कमरों के साथ रसोईघर एवं शौचालय का भी प्रावधान है। इसका कुल क्षेत्रफल 31 वर्गमीटर होगा। इसका मतलब हुआ की लाभुक को 31 वर्गमीटर (31 m2 ) में ही 3 कमरों एवं 1 रसोईघर का निर्माण करना होगा।

अबुआ आवास का नक्शा –

अबुआ आवास योजना का नक्शा कुछ इस प्रकार होगा –

अबुआ आवास योजना के तहत कितनी राशि मिलेगी ?

अबुआ आवास योजना के तहत 2 लाख रूपये सरकार के द्वारा लाभुकों को दिया जायेगा। इसके अलावा मनरेगा से लाभुक को 95 अकुशल मानव दिवस की हाज़िरी भी मिलेगी। यदि मनरेगा के वर्तमान मज़दूरी दर से इसे जोड़ें तो यह राशि 95 x 255 यानी 24,225 रूपये होती है। अगर दोनों राशियों को जोड़ा जाये तो कुल 2 लाख 24 हज़ार 2 सौ पच्चीस रूपये लाभुक को मिलेंगे।

आपको जानकारी होगा की प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अम्बेदकर आवास योजना के तहत 1 लाख 20 हज़ार रूपये और मनरेगा से 90 अकुशल मानव दिवस यानी 90 x 225 =20250 रूपये देने का प्रावधान था। यानी पूर्व में जहां आवास के लाभुकों को कुल 1,20,000+20,250 = 1,40,250 रुपए मिलते थे वहीं अबुआ आवास के लाभुकों को कुल 2,24,225 रुपए मिलेंगे।

अबुआ आवास किसे दिया जायेगा ?

अबुआ आवास झारखण्ड के वैसे गरीब ग्रामीणों को मिलेगा जो निम्नलिखित श्रेणियों में आते हैं –

  • कच्चे घरों में रहने वाले परिवार (निर्धारित अंक 2)
  • आवासविहीन एवं निराश्रित परिवार (निर्धारित अंक 2)
  • विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (PVTG) के परिवार (निर्धारित अंक 1)
  • प्राकृतिक आपदा के शिकार परिवार (निर्धारित अंक 1)
  • कानूनी तौर पे रिहा किये गए बंधुआ मज़दूर (निर्धारित अंक 1)
  • वैसे परिवार जिन्हें किसी भी प्रकार के आवास का लाभ नहीं मिला है (निर्धारित अंक 1)

कैसे तैयार की जायेगी अबुआ आवास की प्रतीक्षा सूची ?

ऊपर दिए गए निर्धारित अंको के आधार पर ग्रामसभा द्वारा एक प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी। पात्र परिवारों को 1 से 8 के बीच अंक दिए जायेंगे और स्थाई प्रतीक्षा सूची इसी आधार पर बनाई जाएगी। अधिकतम मापदंडों को पूरा करने वाले परिवारों को उनके श्रेणी (SC/ST/OBC/Minority/General) में अधिकतम अंक दिया जायेगा। प्रतीक्षा सूची तैयार करते समय यदि दो या दो से अधिक परिवारों के अंक सामान हो जाते हैं तो उनकी प्राथमिकता निम्नलिखित मापदंडों के आधार पर तय की जाएगी –

  • वैसे परिवार जिसमें कोई व्यस्क सदस्य नहीं हो
  • दिव्यांग सदस्य वाले परिवार
  • महिला प्रधान वाले परिवार जिसमे कोई व्यस्क पुरुष सदस्य नहीं हो

अबुआ आवास का लाभ किसे नहीं मिलेगा ?

जो भी परिवार निम्नलिखित श्रेणी में आते हैं उन्हें अबुआ आवास का लाभ नहीं दिया जायेगा –

  • जिन परिवारों के पास पूर्व से ही पक्का मकान है
  • जिन परिवारों ने पूर्व में किसी भी प्रकार के आवास योजना का लाभ लिया है
  • जिनके पास चार पहिया गाड़ी है
  • जिनके पास मछली पकड़ने वाली नाव है
  • जिनके पास तीन/चार पहिया वाले कृषि यंत्र हैं
  • जिस परिवार का कोई सदस्य सरकारी या अर्द्धसरकारी नौकरी (सेवारत/सेवानिवृत) में है
  • जिस परिवार का कोई सदस्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि है
  • जिस परिवार का कोई सदस्य आय कर (Income Tax) भरता है
  • जिस परिवार का कोई सदस्य व्यावसायिक कर (Professional Tax ) भरता है
  • जिस परिवार में फ्रीज़ है
  • जिस परिवार के पास ढाई एकड़ से अधिक सिंचित भूमि एवं एक सिंचाई उपकरण है
  • जिस परिवार के पास पाँच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि है

अबुआ आवास योजना के तहत कितने किश्तों में राशि दी जाएगी ?

अबुआ आवास योजना के तहत लाभुक को चार किश्तों में राशि दी जाएगी। यह राशि DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे लाभुक के खाते में ही हस्तांतरित की जाएगी। प्रत्येक किश्त की राशि एवं अपेक्षित कार्य का ब्यौरा निम्न प्रकार से होगा –

किश्त राशि अपेक्षित कार्य
पहला किश्त सहयोग राशि का 15 प्रतिशत यानि 30000 रू.प्लिंथ स्तर तक
दूसरा किश्तसहयोग राशि का 25 प्रतिशत यानि 50000 रू.लिंटल स्तर तक
तीसरा किश्तसहयोग राशि का 50 प्रतिशत यानि 100000 रू.छत ढलाई तक
चौथा किश्तसहयोग राशि का 10 प्रतिशत यानि 20000 रू.दरवाज़ा, खिड़की आदि

कितने दिनों में पूरा करना होगा अबुआ आवास ?

लाभुकों को अबुआ आवास स्वीकृत होने के एक वर्ष के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कर लेना होगा। जल्द से जल्द आवास पूर्ण कर लेने से निर्धारित बज़ट में ही आवास पूर्ण हो जायेगा और लाभुक को कोई परेशानी नहीं होगी।

अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें ? Abua Awas Yojna Form

अबुआ आवास का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे अच्छी तरह से भर लें। जो भी जरुरी दस्तावेज़ हैं उन्हें आवेदन के साथ लगा कर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लगे अबुआ आवास के काउंटर में जमा कर दें। झारखंड सरकार द्वारा जारी आवेदन पत्र का स्वरूप कुछ इस तरह है –

अबुआ आवास योजना का आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

अबुआ आवास योजना के आवेदन को PDF फॉर्मेट में कैसे डाउनलोड करें ?

Abua Awas Yojna Form pdf download –

अबुआ आवास योजना के आवेदन फॉर्म को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें –

FAQs –

अबुआ आवास योजना का क्षेत्रफल कितना होगा ?

31 वर्गमीटर (333.7 वर्गफीट)

अबुआ आवास में कितने कमरे होंगे ?

3 कमरे और 1 रसोईघर

अबुआ आवास मिलने के बाद लाभुक को इसे कितने दिनों में पूर्ण करना होगा ?

अधिकतम 1 वर्ष में

अबुआ आवास योजना के तहत कुल कितनी राशि लाभुक को दी जाएगी?

कुल 2,24,225 रुपए

अबुआ आवास योजना का आवेदन ऑफलाइन होगा या ऑनलाइन ?

आवेदक को ऑफलाइन आवेदन भरकर सम्बंधित कर्मी को देना होगा। बाद में यह फॉर्म ब्लॉक स्तर से ऑनलाइन किया जायेगा।

अबुआ आवास आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें ?

अबुआ आवास आवेदन का फॉर्म जमा करने के बाद आप उसका स्टेटस पता कर सकते हैं। इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें – अबुआ आवास आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें ?

इन्हें भी पढ़ें –

4 thoughts on “Abua Awas Yojna Form | अबुआ आवास योजना आवेदन”

Leave a Comment